शिक्षालय हेतु पीडब्ल्यूएस ने 01 घण्टे व 01 दिन का मांगा समय दान |
शिक्षालय हेतु पीडब्ल्यूएस ने 01 घण्टे व 01 दिन का मांगा समय दान 01 घण्टा 01 दिन की परिचर्चा से महाक्रांति। जनता का कार्य, जनता के द्वारा, जनता के लिए। निर्धन व बेसहारा परिवारों की मदद व उनके बच्चों को निःशुल्क शिक्षा आवश्यक। प्रतापगढ़।
सम्पन्न वर्ग के साथ अब निर्धन व बेसहारा बच्चों को निःशुल्क व बेहतर शिक्षा हेतु श्रीराम जन्मभूमि अयोध्या परिक्षेत्र में स्थापित होने वाले शिक्षालय हेतु समाज से पीडब्ल्यूएस परिवार ने अब 01 घण्टे व 01 दिन के समय का दान मांगा है ।
उपरोक्त के बावत पीडब्ल्यूएस प्रमुख आर के पाण्डेय एडवोकेट ने कहा कि समाज व राष्ट्र के हित में महाक्रांतिकारी परिवर्तन तथा इस प्रस्तावित शिक्षालय हेतु प्रत्येक राष्ट्रभक्त हिंदुस्तानी नागरिक से आग्रह है कि वह मात्र 01 घण्टा व 01 दिन का समय निकालकर पीडब्ल्यूएस
परिवार द्वारा चलाये जा रहे 01 ईंट 01 रु0 व आस्थानुसार योगदान के संदर्भ में संस्था से पूरी जानकारी लेकर अपने पड़ोसियों व परिचितों से परिचर्चा करके अपना योगदान दे ।
संपर्क
संपर्क करें
स्थान:
अहान न्यूज़ प्राईवेट लिमिटेड
प्रथम तल्ला, लक्ष्मी जगन्नाथ सदन,
राष्ट्रीय राजमार्ग 22
दिग्घी पूर्वी,
हाजीपुर सदर,
हाजीपुर,वैशाली
पिन कोड : 844102
खुलने का समय:
24*7
ईमेल:
ahaannews@gmail.com
कॉल:
9471439247